मांझी और साहनी की मुलाकात; LJP, कांग्रेस, RJD सहित कई दलों के नेताओं ने ली HAM की सदस्यता
पटना। वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी के मछली डिनर पार्टी में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उनके आवास पर शामिल हुए। वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी के द्वारा आमंत्रित यह भोज पर की गई मुलाकात पूर्णरूपेण व्यक्तिगत मुलाकात थी। मांझी जी का और मुकेश साहनी का आए दिन एक दूसरे से मिलना जुलना होता रहता है। इस तरह की मुलाकात को राजनीति से जोड़कर देखना उचित नहीं है।
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज वरूणेश विजय के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मांझी के समक्ष हम की सदस्यता ली। हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में वरुण विजय, सौरभ वर्मा, घनश्याम सिंह, अनूप कुमार, मो इरशाद, अजय कुमार, शंकर सिंहा, प्रेम प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, चंदन सिंह, रणधीर सिंह, राम कुमार पांडेय, किसलय कृष्ण गौतम, पंकज कश्यप आदि शामिल हैं।
इस दौरान मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि हमारा दल समाज के हर तबके के लिए काम कर रहा है। जिसका नतीजा है कि समाज का हर तबका आज हमारे दल के साथ जुड़ने को तैयार है।
मांझी मे कहा कि मैंने कम समय में मुख्यमंत्री रहते हुए कई ऐसा काम किया, जो उदाहरण बना, चाहे मदरसे में शिक्षक की नियुक्ति का मामला हो या फिर बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो, सब तरफ काम किया और इस काम का ही परिणाम है कि पैसे की कमी होने के बावजूद आज हमारा दल आगे बढ रहा है। हमारी पार्टी गरीबों के विकास और उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी।