आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लोजपा (रामविलास) मीडिया सेल की बैठक संपन्न
पटना।आगामी 2024-25 चुनावी मिशन को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश मीडिया सेल की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट की अध्यक्षता में पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय श्री कृष्णापुरी पटना में आयोजित की गई। बैठक में अगामी चुनाव को लेकर मीडिया की भुमिका और पार्टी की रणनिति पर विस्तार से बिन्दुवार चर्चा की गई। पार्टी के संकल्प पत्र बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को मीडिया के माध्यम से बिहार के जन-जन तक पहुचाने को लेकर चर्चा की गई। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्री भट्ट ने बताया कि पार्टी के प्रदेश मीडिया सेल के द्वारा जिलों और सभी प्रकोष्ठ में मनोनीत जिला प्रवक्ताओं और मीडिया प्रभारियों की कार्यशाला पटना में आयोजित की जायेगी। जिसमें सभी प्रतिभागी पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। उक्त बैठक में मुख्य रूप से जितेन्द्र कुमार यादव, विनीत सिंह, कुमार सौरभ सिंह, अनुपम पासवान, पार्टी के बतौर प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान और निशान्त मिश्रा उपस्थित थे।
इस आशय की जानकारी लोजपा (रा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने दी।