LJP (R) ने महामहिम को सौंपा ज्ञापन, बिहार के ज्वलंत मुद्दों की ओर कराया ध्यान आकृष्ट

पटना। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी का 6 सदस्यीय शिष्टमंडल बुधवार को महामहिम राज्यपाल से मिलकर किसानों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे। शिष्टमंडल में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. अरूण कुमार, वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा, पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव रेणु कुशवाहा, प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय और प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी शामिल थे। उक्त ज्ञापन के माध्यम से पार्टी का प्रतिनिधिमंडल महामहिम का ध्यान बिहार के ज्वलंत मुद्दों की ओर आकृष्ट कराते हुए प्रदेश में प्रत्येक वर्ष बाढ़ और सुखाड़ जैसे विनाशकारी समस्या के स्थाई समाधान को लेकर सरकार से जनहित में गुहार लगाई।
श्री चिराग ने कहा कि गंगा का पानी जो प्रदूषित है जिसमें आर्सेनिक और फलोराइड है। इस पानी को सरकार अरबों रुपए खर्च कर फल्गू नदी में ले जा रही है। जहां फल्गू नदी के पानी में सल्फर है जो कई बीमारी का दवा है। वह भी प्रदूषित हो जायेगा। सरकार अभी तक गंगा का पानी पाइप के द्वारा राजगीर तक ले जा सकी है। गंगा के पानी ले जाने के नाम पर अरबों रुपए का गबन और घोटाला हुआ है, जिसका जांच कराये जाने की मांग राज्यपाल से की है। पार्टी ने बाढ़ और सुखाड़ की समस्या के स्थाई निराकरण के लिए निम्नलिखित अन्य मांगों को भी रखा है। पार्टी प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि उक्त शिष्टमंडल के अलावे प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, परशुराम पासवान, अनिल पासवान, दिनेश पासवान, चंदन सिंह, मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान, निशांत मिश्रा, ओम प्रकाश भारती, चंदन यादव समेत अन्य नेता मौजूद थे।
