लोजपा (राम विलास) का स्थापना दिवस 28 नवंबर को, भव्य आयोजन की तैयारी
पटना।आगामी 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का स्थापना दिवस पटना स्थित बापू सभागार में धूमधाम से मनाया जाएगा । स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय श्री कृष्णापुरी पटना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी की उपस्थिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश के पदाधिकारी और प्रदेश के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सभी प्रवक्ता और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि आगामी 28 नवंबर को आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद आदरणीय श्री चिराग पासवान जी करेंगे स श्री भट्ट ने बताया कि उक्त अवसर पर पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी अन्य प्रदेशों के कई प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य प्रदेशों के सम्मानित पदाधिकारी शामिल होंगे। स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बिहार प्रदेश के सभी प्रदेश पदाधिकारियों जिला अध्यक्षों प्रखंड अध्यक्षों और पंचायत अध्यक्षों के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं एवं हजारों हजार की संख्या में समर्पित कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम को लेकर पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर पार्टी के प्रदेश से लेकर बूथ स्तर कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की भव्यता को लेकर राजधानी पटना को पार्टी के नेताओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में तोरण द्वार बैनर और पोस्टरो से पाट दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पूरी तरह कमान संभाल ली है। श्री भट्ट ने बताया कि श्री तिवारी इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर पार्टी के पदाधिकारी और नेताओं के साथ बैठक कर गहन विचार विमर्श मैं जुटे हुए हैं श्री भट्ट ने दावा किया है कि यह कार्यक्रम विगत सभी कार्यक्रमों से कई मायनो में ऐतिहासिक सफल होगा।
उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी।