November 8, 2024

BIHAR : LJP अतिपिछड़ों को सत्ता और संपत्ति में बनायेगी भागीदार, बैठक में प्रस्ताव पारित

file photo

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी अतिपिछड़ों को सत्ता और संपत्ति में भागीदार बनायेगी। इनका मान-सम्मान बढ़ायेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने अतिपिछड़ों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार किया है। उक्त बातें रविवार को लोजपा मुख्यालय में आहूत अतिपिछड़ी जाति के विभिन्न जातीय संगठनों के नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहा।
डॉ. शर्मा ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज जिसकी आबादी 36% है, इसे जात-पात की घटिया राजनीति ने सत्ता से बाहर रखा है। लोजपा ने निश्चय किया है कि इस बड़ी आबादी को आगे लाकर न सिर्फ सत्ता में भागीदार बनाया जाये बल्कि इसके घर-परिवार में संपन्नता की लहर दौड़ाई जाये।


नीतीश के निकम्मापन से समाज उब चुका
वहीं युवा लोजपा के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने बैठक में कहा कि इसी अतिपिछड़ी जाति को कालांतर में लालू प्रसाद ने जीन कहा था और इसी वोट बैंक ने लालू को सत्ता में बैठाये रखा, जब इस समाज का लालू प्रसाद ने हकमारी किया, तब सत्ता से बाहर करके नीतीश कुमार को सत्ता में बैठाया। अब सीएम नीतीश के निकम्मापन से यह समाज उब चुका है। अब इस समाज को लोजपा गोलंबद कर सत्ता में बैठाओ और सत्ता पाओ के सिद्धांत को लागू करेगी।
बैठक में प्रस्ताव भी पारित
बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें कहा गया कि अतिपिछड़ी जाति के सभी जातियों के प्रतिनिधियों की बैठक सभी जिलों में आयोजित किया जाये और जिस वोट बैंक के बल पर नीतीश कुमार सत्तासीन हैं, उस वोट बैंक को लोजपा से जोड़ने का काम करेंगे। बैठक की अध्यक्षता परमानंद शर्मा ने किया। जबकि संचालन धनजंय ठाकुर ने किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रो.रामप्रवेश यादव, अंजू गुप्ता, रामटहल चौधरी, संदीप मालाकार, मनोज चंद्रवंशी, कैप्टन सिकन्दर शर्मा, मो. अफरोज आलम, विभीषण शर्मा, मो. सलाम, रविन्द्र शर्मा, बासुदेव महतो, कामता प्रसाद चंद्रवंशी, उमेश शर्मा, नन्द किशोर शर्मा, रामानंद शर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, योगेन्द्र कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed