छात्र JDU के उत्तर और दक्षिण बिहार के 36 जिलाध्यक्षों की सूची जारी
पटना। छात्र जदयू के जिलाध्यक्षों की सूची शनिवार को जारी कर दी गयी। इस संबंध में पार्टी की ओर से दक्षिण बिहार के 17 व उत्तर बिहार के 19 जिलाध्यक्षों की सूची जारी हुई है। बिहार छात्र जदयू दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मोहित प्रकाश ने बताया कि उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित जिलों में पटना में सन्नी कुमार, आरा में आजाद कुमार, कैमूर में मुकेश कुमार, रोहतास में शशि प्रकाश, औरंगाबाद में विकास कुमार, अरवल में बबलू कुमार, जहानाबाद में चंदन कुमार, गया में यश वर्मा, नवादा में प्रिंस प्रभात दांगी, शेखपुरा में शशि रंजन, लखीसराय में चंदन, बांका में अनिमेष राज,बेगुसराय में कृष्ण कुमार,जमुई में नितिश कुमार,नवगछिया मेंअमन कुमार आंनद, खगड़िया में सिद्वांत कुमार तथा बाढ़ में सौरभ सिंह सोलंकी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं उत्तर बिहार के अध्यक्ष अध्यक्ष शादाब आलम ने बताया कि उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित जिलों बगहा में अखिलेश कुमार, बेतिया में शशि कुशवाहा, मोतिहारी में रामेश्वर सिंह, शिवहर में दीपू पटेल, सीतामढ़ी में कुंदन प्रशांत, मुजफ्फरपुर में अजय कुमार, सारण में अभिषेक कुमार, सिवान में राजन सिंह, गोपालगंज में शाफिउर रहमान, समस्तीपुर में रजा अहमद, दरभंगा में फुल बाबू, मधुबनी में सियाराम मुखिया, सहरसा में गौरव बंटी, सुपौल में प्रियंका कुमारी, मधेपुरा में सतीश कुमार, पूर्णिया में राजू कुमार मंडल, कटिहार में मयंक कुमार गुप्ता, अररिया में जुनैद तथा किशनगंज में इंतसार आलम को अध्यक्ष बनाया गया है।