पटना में अंग्रेजी शराब की 564 पेटियां जब्त, पुलिस को वाहन जांच के क्रम में मिली सफलता
पटना। बिहार में शराबबंदी के बाबजूद शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रही है। इसको लेकर आए दिन बिहार पुलिस कारवाई करती है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध शराब की 564 पेटियां जब्त की है। जिसमें करीब 14688 अंग्रेजी शराब की बोतलें थीं। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, पटना आरा मुख्य मार्ग पर सरारी स्थित पावर ग्रीड के पास गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा था। जिसमें सीमेंट के बोरे में छुपाकर शराब को पटना ले जाया जा रहा था। वही पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है। पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए जगह-जगह रेड कर रही है। शाहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना मध निषेध के द्वारा सूचना मिली थी कि ट्रक से शराब का खेप आ रही है, जिसे पटना में भेजा जाना है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। वही ट्रक की जब चेकिंग की गई तो पता चला कि सीमेंट की बोरियों के अंदर बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब की बोतलों को छुपाकर रखा हुआ था। पुलिस को देखते ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। फिलहाल ट्रक को जब्त कर शराब की गिनती की जा रही है। उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस तस्करी से संबंधित लोगों की तलाश शुरू कर दी है। उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।