फतुहा : ठेला से पटना लाया जा रहा 240 ली. देशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
फतुहा। रविवार को अहले सुबह नदी थाना पुलिस ने टेढी पुल के समीप झरझरी ठेला से पटना के राजेन्द्र नगर ले जाया जा रहा 240 लीटर देशी शराब जब्त किया है। पुलिस ने मौके से ठेला को जब्त करते हुए ठेला चालक व उसका सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ठेला चालक राजेन्द्र नगर का मनोज दास व उसका सहयोगी मंटु कुमार है। सभी देशी शराब को मछली रखने वाले खकशा के बॉक्स में छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक ठेला चालक द्वारा सबलपुर के फतेहजामपुर के एक शराब माफिया से शराब खरीदकर बेचने के लिए राजेन्द्र नगर ले जाया जा रहा था। नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद के मुताबिक शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।