बिहार में शराब लाने के अजीबोगरीब तरीके : बैंक के कैश वैन से 472.5 लिटर शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

बांका। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। बाबजूद इसके अवैध शराब का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की मुस्तैदी देख शराब धंधेबाज तस्करी के अलग-अलग तरीके अपना रहे है। इसी कड़ी में आज बांका के चांदन देवघर कटोरिया मुख्य सिलजोरी मोड़ के पास बैंक के कैश वैन में ले जा रही शराब को चान्दन पुलिस ने भारी मात्रा में चालक के साथ शराब को जब्त किया है। वही शराब माफिया सभी हथकंडे को अपनाकर नाकाम होने के बाद शराब तस्कर अब बैंक व ATM तक पहूचाने वाली कैश वैन में शराब को छुपा कर ले जाना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, चांदन थाना अध्यक्ष बिष्णूदेव कुमार के नेतृत्व में गस्ति टीम को भनक मिलते ही चांदन देवघर मुख मार्ग सिलजोरी मोड़ के पास गाड़ी व चालक सहित को गिरफ्तार कर लिया। कैश वैन में कार्टून में भरा शराब कुल 472.5 लिटर था। वहीं, चालक का नाम दिलीप कुमार तांती पिता रामाशीष तांती ग्राम नागदह, थाना सिधौंल जिला बेगूसराय एवं पंकज जलज कुमार ग्राम मिरगंज थाना टाउन जिला बेगूसराय के रूप में जानकारी मिली है। सभी को मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
