February 4, 2025

नालंदा में शराबबंदी की खुली पोल : शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने किया हंगाम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नालंदा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। बता दे की सरकारी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गयी है। वही इसके बावजूद आये दिन शराब राज्य में शराब के अवैध बिक्री और सेवन की खबरें सामने आती हैं। वही इसी कड़ी में जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने जमकर हंगामा किया। वही ग्रामीणों ने शराबी सिपाही के हंगामा का वीडियो बना कर वायरल कर दिया है। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही SP अशोक मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई की और शराबी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। वही बताया जा रहा है की वायरल वीडियो दीपनगर थाना इलाके के अयोध्या नगर का बताया जा रहा है। जबकि सिपाही का नाम पवन यादव है, जो फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात है। सदर DSP डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बताया की वीडियो प्राप्त हुआ है। वही DSP ने कहा की विडियो की जांच की जा रही है। किस मामले में वीडियो वायरल हुआ है। इसकी भी जांच की जा रही है।

You may have missed