November 22, 2024

पटना में शराबबंदी कानून बना मजाक: एचपी गैस की टैंक्लोरी में आया अंग्रेजी शराब, पुलिस ने किया बरामद

पटना( वेद प्रकाश)। राजधानी पटना के पालीगंज मे गुरुवार को पालीगंज अनुमंडल पुलिस ने होली पर्व के पूर्व ही स्थानीय बाजार स्थित प्रखण्ड कार्यालय के पास पाली पटना मुख्य सड़क से विदेशी शराब से भरी टैंक्लोरी को जप्त कर शराब माफियाओं के मनसूबे पर पानी फेर दिया। ऐसा देखा गया कि शराब माफियाओं ने शराब बंदी कानून का मजाक उड़ाते हुए एचपी गैस लिखी टैंक्लोरी में गैस के स्थान पर विदेशी शराब लाया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पालीगंज अनुमंडल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विदेशी शराब से भरी एक एचपी गैस लिखी टैंक्लोरी अरवल से होते हुए पालीगंज के रास्ते पटना की ओर जा रही है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गयी। जब टीम सड़क पर गश्त कर रही थी तो एचपी गैस की टैंकर लदी एक NL 02 L 5535 नम्बर की टैंक्लोरी आती दिखाई दिया। जिसे देख पुलिस ने रोकने को इशारा किया। जिसे देख टैंक्लोरी चालक तेजी से टैंक्लोरी लेकर भाग निकला। वही पुलिस की गश्ती टीम ने टैंक्लोरी की पीछा किया। लेकिन इसी दौरान टैंक्लोरी चालक ने टैंक्लोरी को पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय के पास पाली पटना मुख्य सड़क पर खड़ी कर भाग निकला। वही पुलिस ने टैंक्लोरी को कब्जे में लेकर पालीगंज बाद स्टैंड लाया। जहां सूचना पाकर मौके पर पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार, पालीगंज मद्ध निषेध के अधीक्षक अभय कुमार मिश्रा, मद्ध निषेध के थानाध्यक्ष दीपक कुमार, बीडीओ संजीव कुमार पहुंच गए। उनसभी की मौजूदगी में पटना से पहुंची स्कैनर टीम ने टैंक्लोरी को स्कैन किया। उसके बाद टैंक्लोरी के ढक्कन को खोला गया। तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की कार्टूने पाई गई। उसके बाद पुलिस ने कुछ मजदूरों को बुलाकर सभी शराब से भरी कार्टूनों को बाहर निकाला। जिसके दौरान टैंक्लोरी के टैंकर से इम्पेरियर ब्लू नामक विदेशी शराब की 498 कार्टुने बरामद हुई है। वही कुल शराब की मात्रा 4437 लीटर है। ज्ञात हो कि बसन्त पंचमी के दिन से ही होली की शुरुआत हो जाती है। साथ ही अप्रैल माह में लोकसभा की चुनाव भी सम्भावित है। ऐसे में शराब माफियाओं की सक्रियता बढ़ती जा रही है। शराब तस्करों व माफियाओं ने तरह तरह के तरीके अपनाने शुरू कर दिया है। वही होली पर्व के दौरान जश्न की तैयारी में जुटे लोगो के लिए शराब की बड़ी खेप पहुंचाने में शराब माफियाओं ने सक्रिय हो चुकी है। जबकि शांति पूर्वक लोकसभा चुनाव कराना भी पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुकी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed