बढ़ती गर्मी के बीच पटना में आज बत्ती गुल : 200 से अधिक जगहों पर 2 बजे तक कटेगी बिजली, फटाफट कर ले अपने काम
पटना। बिहार की राजधानी पटना में इस समय गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिल रहा है। बढ़ती गर्मी के साथ इन दिनों राजधानी में बिजली की समस्या भी एक प्रमुख वजह बनी हुई है। इसी बीच आज राजधानी पटना के तकरीबन 200 से अधिक इलाकों में विभिन्न ने कार्यो के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बताया जा रहा है कि मेट्रो और गर्मी के कारण आई खराबी से बिजली कटौती की जाएगी। बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है। पटना के जगमोहन बाबा फीडर को दिन में 11 बजे से 2 बजे तक बंद किया जाएगा। इस कटौती से खेमिनी चक से लेकर बाईपास का दक्षिणी इलाका पूरी तरह से प्रभावित होगा। इसमें हॉस्पिटल के साथ कमर्शियल सेंटर शामिल हैं। वही, हनुमान नगर फीडर को दोपहर में 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बंद किया जाएगा। इस कटौती को मेट्रो के कारण काटा जा रहा है। इससे कंकड़बाग एक की तरफ सभी मोहल्लों की बिजली कटी रहेगी। इस कटौती से सबसे अधिक खेमिनि चक और हनुमान नगर का इलाका प्रभावित होगा। बिजली की कटौती से लोगों को काफी परेशानी होगी।
बताया जा रहा हैं की पटना के चौक फीडर में कटौती से दर्जनों मोहल्लों की बिजली गुल रहेगी। बिजली विभाग का खाना है की चौक फीडर मीना बाजार PSSS में सुबह 9 बजे से दो घंटे की कटौती होगी। यहां केबल बदलने का काम किया जाएगा। इस कारण से बड़ी कटौती की जा रही है। इससे पांन दरीबा गली, गुदरी मानस पथ, मोगल पूरा, अशोक चक्र गली, पक्की गोरिया,बरकत खान का अखाड़ा, लाला टोली, छोटी बाजार,टिकिया टोली और जलवा टोली सहित कई मोहल्लों में बिजली नहीं रहेगी।