सड़क हादसा : नवादा में 8 बहनों के इकलौता भाई का सड़क हादसा में गई जान, बहनों का रो-रो कर बुरा हाल, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी
नवादा। बिहार के नवादा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। वही बताया जा रहा है की जिसमें 8 बहनों का इकलौता भाई की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दे की घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर गांव के पास का बताया जा रहा है। वही फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव निवासी संजय सिंह का एकलौता पुत्र सोना मुरारी किसी काम से बाइक पर सवार होकर नवादा आया था। वही नवादा से घर लौटने के दौरान मंजौर गांव के समीप पीछे से बालू लदा ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। वही इस हादसे में घटनास्थल पर ही सोना मुरारी की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही मृतक 8 बहनों में इकलौता भाई था। वही उसकी मौत पर बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।