हादसा : नवादा में पहाड़ पर से पैर फिसलने से एक युवक गई जान ; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, शव की तलाश जारी
नवादा। बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के लोमस ऋषि पहाड़ पर पैर फिसलने से एक युवक खदान में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वही घटना की सूचना मिलने मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। बताया जा रहा है की रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर हर साल पहाड़ पर मेला का आयोजन किया जाता है। वही इस बार भी काफी धूमधाम से किया गया था। वही उसी दौरान एक युवक के पैर फिसल जाने के कारण वह बंद पड़े खदान में गिर गया। जंहा उसकी मौत हो गई। वही मृतक की पहचान छौमूहा गांव के रहने वाले सुबोध कुमार के रूप में हुई है। वही मौत के बाद परिवार वाले में कोहराम मच गया है। बता दे की गोताखोर के द्वारा लगातार शव की तलाशी की जा रही है, लेकिन देर रात होने के कारण गोताखोर को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर शव तलाशने में जुट गया है।