राजघाट नवादा पुनपुन नदी घाट पर सुविधा और प्रतिमा स्थापित को लेकर अधिकारियों को सौंपा पत्र
पटना, (अजीत)। पुनपुन प्रखण्ड क्षेत्र के पुनपुन नदी किनारे स्थित राजघाट नवादा में छठ व्रतियों के लिए मूलभूत सुविधाओं एवँ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नवयुवक संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया। पुनपुन प्रखंड के राजघाट नवादा सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित हेतु अनुमिति अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी अंचलाधिकारी पुनपुन प्रखंड विकास पदाधिकारी पुनपुन एवं थानाध्यक्ष पिपरा को ज्ञापन दिया गया इस घाट पर बेरिकेटिंग, पेयजल पानी टैंकर, चलंत शौचालय,घाट पर साफ-सफाई,एसडीआरएफ चेंजिंग रूम,एवं महिला और पुरुष, पुलिस बल कीसमुचित व्यवस्था ज्ञापन के तहत मांग की गई। इस घाट पर विगत कई वर्षों से लगभग तीन से चार प्रखंड के विभिन्न ग्रामों से हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालुओं पूजा करने आते-रहे हैं।इस बार भी छठ पूजा समिति नवयुवक संघ राजघाट नवादा के सदस्यों द्वारा अपने स्तर से पंडाल,लाइट,बाजा,साफ-सफाई एवं सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित किया जाना है।इन सभी के मध्यनजर रखते हुए,ग्रामीणों एवं नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा विचार -विमर्श कर निर्णय ली गई।साथ हीअधिकारियों को ज्ञापन पत्र सौंपा।