December 22, 2024

राष्ट्रीय खेल दिवस पर बिहार आएंगे हॉकी के दिग्गज श्रीजेश, राजगीर खेल अकादमी समारोह मे लेंगे हिस्सा

पटना। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस है। इस मौके पर बिहार में दो जगहों पर खेल सम्मान समारोह का आयोजन होगा। 29 अगस्त को राजगीर के नवनिर्मित खेल अकादमी और 5 सितंबर को पटना के ज्ञान भवन में कार्यक्रम होगा। राजगीर में इंटरनेशनल मेडलिस्ट और पार्टिसिपेंट को सम्मानित किया जाएगा। जबकि, ज्ञान भवन में अन्य खिलाड़ियों का सम्मान होगा। इस मौके पर पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट श्रीजेश भी बिहार आएंगे। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने कहा कि राजगीर खेल अकादमी के साथ ही हॉकी एस्ट्रोटर्फ का भी उद्घाटन होगा। इसका शुभारंभ भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी एग्जिबिशन मैच खेलकर करेंगी। वहीं, पटना के खेल सम्मान समारोह में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश मौजूद रहेंगे। श्रीजेश की बदौलत पेरिस ओलंपिक में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था।  राजगीर में बिहार की पहली खेल एकेडमी बनाई गई है। यहां लाइब्रेरी और स्विमिंग पुल छह ब्लॉकों में बंटी है। इसके साथ ही यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बनाने का काम चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सह खेल एकेडमी 741 करोड़ की लागत से 90 एकड़ में बनाई जा रही है। बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी।  इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में क्रिकेट के साथ अन्य खेलों का भी आयोजन होगा। कैंपस में एक बड़ा और छोटा स्टेडियम, अस्पताल, मोटिवेशन सेंटर, रिवर्स पैवेलियन जी प्लस टू, पवेलियन G+5, वाहन स्टैंड G+2, फुटबॉल फील्ड टॉयलेट, बास्केटबॉल, डाइविंग पुल, छह स्पोर्ट्स हॉल, स्टेडियम में ठहरने के लिए 45 कमरे, 1500 लोगों की कैपेसिटी का हॉल, ओपन स्विमिंग पुल, वॉलीबॉल के दो ग्राउंड, पांच मल्टीपरपस हॉल, आदि का निर्माण हो रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed