February 23, 2025

मुसाफिर पासवान के बेटा ने छोड़ा मुकेश सहनी का साथ, कहा- ‘मैं बनूंगा बोचहां उपचुनाव में राजद प्रत्याशी’

पटना। बोचहां उपचुनाव 2022 में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को फिर एक झटका लगा। बोचहां के दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान राजद में शामिल हो गये हैं। उन्हें सोमवार को राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सदस्यता दिलायी। सदस्यता ग्रहण करने से पहले अमर पासवान ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। बोचहां उपचुनाव के लिए अमर पासवान का राजद उम्मीदवार बनाया जाना लगभग तय है। इसकी आधिकारिक घोषणा 23 मार्च को किए जाने की संभावना है।
राजद बना सकती है उम्मीदवार
राजद प्रदेश कार्यालय में राजद में शामिल हुए अमर पासवान ने कहा कि हमलोग शुरू से ही राजद के रहे हैं। एनडीए ने दलितों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विधायक के निधन के बाद उनके परिवार को टिकट नहीं मिला है।
राजद प्रत्याशी बनने का किया दावा
अमर पासवान ने दावा किया कि राजद से मुझे ही टिकट दिया जा रहा है। मैं वहां मजबूती से चुनाव लड़ूंगा। मैं लगातार वहां लोगों के बीच काम भी कर रहा हूं। अमर पासवान के सदस्यता ग्रहण करने के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता चित्तरंजन गगन और मो. एजाज अहमद भी उपस्थित रहे। जानकारों के मुताबिक अमर पासवान को बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) ने अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है, इसलिए नाराज होकर उन्होंने अपना पाला बदला है।

You may have missed