PATNA : बालू माफिया के खिलाफ एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी, नामजद 2 गिरफ्तार
पटना। गैंगवार के दूसरे दिन सिटी एसपी व एएसपी पर गोलीबारी के बाद पुलिस ने कमर मजबूत कर लिया हैं। एएसपी दानापुर के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस टीम ने आधा दर्जन ठिकाने पर छापेमारी कर 2 बालू माफिया को गिरफ्तार किया हैं। बता दे की दो दिन पूर्व 3 महिलाएं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं। पुलिस ने बालू माफिया के गैंगवार में लापता मृतक शत्रुध्न राय की पत्नी ने कांड संख्या 999 /22 दर्ज कराते हुये 24 लोगों को नामजद किया हैं। रविवार को पटना पुलिस का हौसला देखते बन रहा था। वही एएसपी दानापुर के नेतृत्व में अत्याधुनिक हथियारों से लैश सैकड़ों पुलिस पुरे एक्शन मोड में दिखी। सभी पुलिस के हाथ सीधे स्टीगर पर था। बिहटा, डोरीगंज, मनेर थाना के अंतर्गत आनेवाले सुअरमरवा, अमनाबाद, चौरासी, गौरैया स्थान आदी सोन तटवर्तीय आधा दर्जन गांव में पुलिस ने छापेमारी किया। सुअरमरवा का पंकज कुमार व साभा राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया। छापेमारी दल में नौबतपुर, बिहटा, मनेर, दुल्हिनबाजार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।