November 22, 2024

PATNA : आपदा मित्रो ने सीखा बम विस्फोट में बचाव का तरीका

पटना(अजीत)। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन के तहत आपदा प्रभावित लोगों के सेवा व सहायता के लिए आपदा मित्रों का 12 दिवसीय प्रशिक्षण बिहटा के नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान में प्रारंभ हुआ। वही इस प्रशिक्षण में पश्चिम चंपारण के 100 नवयुवकों को प्राकृतिक आपदा एवं मानव कृत आपदा से बचाव के विभिन्न गुर बताए गए। वह इस प्रशिक्षण में आज नागरिक सुरक्षा कोर पटना के चीफ वार्डन एवं वरीय प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह द्वारा ने आपदा मित्रों को विस्फोट, विस्फोटक और बम विस्फोट से होने वाले नुकसान और जानमाल के हानि को रोकने के लिए बचाव के टिप्स दिए। उन्हें कई प्रकार के बमों की जानकारी दी गई। वही बम विस्फोट के दरमियान होने वाले जानमाल की हानि और घायलों की मदद के भी बताये गए। वही इस प्रशिक्षक में संतोष कुमार व SDRF के इनस्पेक्टर के डी. यादव ने आपदा के समय घायलों को सुरक्षित निकालने और उन्हें चिकित्सा स्थल तक ले जाने की विधि के बारे में बताया। SDRF के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर गणेश ओझा को इस प्रशिक्षण का प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है। प्रशिक्षक रमन कुमार ने मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर के बारे में जानकारी दी। वही नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षक सूरज कुमार सिन्हा ने नदी तालाब एवं गड्ढों में होने वाली मौतों से बचाव के उपाय जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा निदेशालय के पुलिस महानिदेशक सह असैनिक सुरक्षा आयुक्त नीरज कुमार सिन्हा के निर्देशन में नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय इस प्रशिक्षण की देख-रेख कर रहा है। SDRF प्रशिक्षक स्वतंत्र कुमार ने घायलों का बॉडी मूल्यांकन करने की विस्तृत जानकारी दी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed