दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी को बताया वीडियो कॉल का नेता, कहा- उनको जमीनी राजनीति पता नहीं, जनता सब जान रही
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का राहुल गांधी पर हमला…तुरंत माफी मांगे…कानून जरूर देगी सजा
पटना। बीजेपी के प्रदेश दिलीप जायसवाल ने पटना के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर जमकर हमला किया। उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव को केवल वीडियो कॉल और सोशल मीडिया का नेता बताया। दरअसल गुरुवार देर शाम को तेजस्वी यादव ने पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की थी और हर संभव मदद का भरोसा जताया था, इसी मामले को लेकर शुक्रवार को जायसवाल ने कहा की उनको केवल वीडियो कॉल और सोशल मीडिया की जानकारी उन्हें जमीनी हकीकत के बारे में कुछ पता नही। अच्छा है कि देश से ही बात कर रहे हैं, विदेश से नहीं। बीपीएससी अभ्यर्थियों को एनडीए सरकार न्याय देगी। जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी कम से कम देश से बात कर रहे हैं, यह राहत की बात है, वरना विदेश से बात करने की खबरें आती थीं। उन्होंने एनडीए सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय एनडीए सरकार ही देगी। इस बयान ने एक बार फिर बिहार की राजनीति में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखे मतभेदों को उजागर किया है। जहां तेजस्वी यादव सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनता से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं बीजेपी इसे उनकी जमीनी सच्चाई से दूरी बता रही है। यह बयान आगामी राजनीतिक माहौल को और गरमा सकता है।
राहुल गांधी को कानून देगी सजा
दिलीप जायसवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेचैन हो गए हैं। सत्ता की भूख ने उनके इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। देश-विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का काम करते हैं। बुजुर्ग सांसद को उन्होंने धक्का दे दिया। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि राहुल गांधी को कानून जरूर सजा देगी।
100वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम
पूर्व पीएम भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। दिलीप जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को देश नहीं भूल सकता। इसलिए 100वीं जयंती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी। 1 वर्ष तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 25 दिसंबर से होगी। उनके कृति और व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। दूसरा कार्यक्रम 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाएंगे।