February 5, 2025

जिसका जमीन अधिग्रहण नहीं हुआ उसका शिलान्यास कैसे, सीएम द्वारा मुंगेर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास पर बोले मांझी

पटना। मुंगेर में सीएम नीतीश द्वारा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने CM नीतीश पर हमला बोला हैं। हम के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि वे मुंगेर में जिस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने जा रहे हैं, उसका भूमि अधिग्रहण अबतक नहीं हुआ है। बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री व हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि नीतीश जी कुछ भी कर सकतें है, पश्चिम से सूरज उगा सकते हैं, दिन में तारे दिखा सकते हैं, बिना जमीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर सकते हैं। वैसे मेडिकल कॉलेज वाला मामला तो आप मुंगेर जाकर पता भी कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा की जमीन अधिग्रहण हुआ नहीं और आज चुनावी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हो रहा है। मालूम हो कि जीतन राम मांझी बीते कुछ दिनों से लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने BPSC शिक्षक बहाली के साथ-साथ जातीय गणना की रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए थे। वही इन मुद्दों के आधार पर वे लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं।

You may have missed