दानापुर सिविल कोर्ट में वकीलों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, काला बिल्ला बांधकर जमकर लगाए नारे

पटना। दानापुर व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने छपरा में वकील पिता-पुत्र की हत्या के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। बिहार स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर सभी अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और फास्ट ट्रायल के तहत सजा की मांग की। उन्होंने स्टेट बार काउंसिल, बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बिहार सरकार से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करने का आग्रह किया, ताकि वकील सुरक्षित महसूस कर सकें। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने एकजुट होकर नारे लगाए और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। वरीय अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने बताया कि 12 जून को छपरा में वकील राम अयोध्या प्रसाद और उनके बेटे सुनील कुमार की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के विरोध में आज सभी वकील काला रिबन लगाकर काम कर रहे हैं। उन्होंने छपरा न्यायालय के बार काउंसिल के अध्यक्ष, सचिव और सभी अधिवक्ताओं से अपील की कि कोई भी वकील हत्या में शामिल अपराधियों का पक्ष न ले। साथ ही, उन्होंने स्टेट बार काउंसिल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से आग्रह किया कि वकील की हत्या करने वाले अपराधियों का कोई भी अधिवक्ता पक्ष न ले, इसका निर्णय लिया जाए। अधिवक्ताओं ने बताया कि लगातार प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव ने कहा कि वकील डर के साए में काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू होना चाहिए, ताकि सभी वकील निर्भीक होकर काम कर सकें।

About Post Author

You may have missed