December 23, 2024

PATNA : सीएम नीतीश ने की लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक, डीजीपी समेत अधिकारियों को दिए निर्देश

पटना। बिहार में लगातार बढ़ रहे आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लॉ एंड आर्डर की समीक्षा की। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एसके सिंघल समेत पुलिस और प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। आज हुई समीक्षा बैठक में पिछले दिनों सामने आए बड़े आपराधिक मामलों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भी सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दरअसल, बढ़ते अपराध को लेकर सरकार की भारी फजीहत हो रही है। राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही विपक्ष यह सवाल उठा रहा है कि बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है। राजधानी पटना समेत राज्य के तमाम जिलों में अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है। हाल के दिनों में हत्या और लूट समेत अपराध की अन्य घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है।

बता दे की पिछले दिनों बिहार इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने पटना पहुंचे उद्योगपतियों ने भी अपराध को लेकर सरकार से सवाल पूछा था। जिसपर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वे बिहार में उद्योग लगाएं, सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी। तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन की सरकार में किसी को डरने की जरूरत नहीं है, जहां भी जरूरत होगी रातों रात पुलिस चौकी खोलवा देंगे। बता दे की मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जब उद्योगपतियों को भरोसा दिला रहे थे कि बिहार में किसी को डरने की जरूरत नहीं है उसी वक्त राजधानी पटना के बिहटा में अवैध बालू उठाव को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली। वर्चस्व को लेकर हुए गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि गोली लगने से कई लोग घायल हो गए। वहीं वारदात के दूसरे दिन पुलिस जब दियारा इलाके में छापेमारी करने पहुंची तो बेखौफ बदमाशों ने एएसपी समेत पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed