आम आदमी पार्टी ने लॉन्च किया ‘आप का रामराज्य’ वेबसाइट, केजरीवाल के संघर्ष की मिलेगी जानकारी
नई दिल्ली। देश भर में रामनवमी का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी ने ‘आप का रामराज्य’ वेबसाइट लॉन्च किया है। इस वेबसाइट को लॉन्च करने के मौके पर संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जैस्मिन शाह समेत कई आप नेता मौजूद थे। वेबसाइट लॉन्च करने के बाद आप सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, ‘जिस तरह भगवान राम ने रामराज्य के लिए काफी संघर्ष किया ठीक उसी तरह अरविंद केजरीवाल को दिल्ली और पंजाब के लोगों से कि एग वादों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। वेबसाइट लॉन्च किए जाने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘रामराज्य के बारे में गोस्वामी तुलसीदास ने रामायण में बताया है। भगवान राम जब अयोध्या वापस लौट कर आए तो उन्होंने एक बेहतरीन स्टेट बनाया। इसी को रामराज्य कहा गया। हर सरकार यह चाहती है कि रामराज्य हो। पिछले 9 सालों में अऱविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो कुछ भी काम किए और पंजाब में हमारी सरकार ने जो कुछ भी काम किए हैं ये वही सब काम हैं जो रामराज्य में कहे गए हैं। इसलिए ‘आप का रामराज्य’ नाम से वेबसाइट लॉन्च किया गया है। इसके अंदर इन राज्यों में किए गए कार्यों के वीडियो इत्यादि उपलब्ध हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि यह आम आदमी पार्टी के लोकसभा कैंपेन से संबंधित वेबसाइट है। बताया गया है कि इस वेबसाइट पर जनता आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को देख सकती है। सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मे रामराज्य को सच करने के लिए अद्भुत काम किया है जो पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन गया है। ‘आप का रामराज्य’ वेबसाइट में आप के रामराज्य की अवधारणा है, जिसमें गैर बराबरी को खत्म करना, सबको को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा देना शामिल है। संजय सिंह ने कहा, “किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि बिजली मुफ़्त दी जा सकती है। आज़ादी के बाद मुफ़्त बिजली योजना, मुफ़्त पानी योजना और मुफ़्त बस यात्रा योजना लागू करने वाली यह पहली सरकार थी। दिल्ली मुनाफे का बजट देने वाला एकमात्र राज्य है। हम रामराज्य की अपनी परिकल्पना को धरातल पर साकार करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। चूंकि भाजपा ये काम नहीं कर सकती है इसलिए केजरीवाल को जेल में डाल दिया। ये पहली रामनवमी है जब अरविंद केजरीवाल हमारे साथ नहीं है वो जेल में है। ऐसे मामले में जिसका कोई सबूत नहीं है। आप के रामराज्य वेबसाइट पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई हैष दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘संजय सिंह किस तरह के रामराज्य की बात कर रहे हैं? यह किस तरह का रामराज्य है जहां धार्मिक स्थानों पर शराब के दुकान खोले जा रहे हैं। स्कूल , क्लासरूम के नाम पर घोटाले हो रहे हैं। अस्पतालों में फर्जी दवाइयां दी जा रही हैं।’