बेगूसराय : प्रथम राज्यस्तरीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन, चयनित खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप में लेंगे भाग

बेगूसराय। बिहार ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रथम राज्य स्तरीय लाठी प्रतियोगिता-2022 का आयोजन बरौनी थर्मल पॉवर स्टेशन, ज्ञान भारती स्कूल ग्राउंड, मल्हीपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। उद्घाटन समारोह में ग्रामीण बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृृत्य पेश किया। मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, प्रदेश सचिव मनीष कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, युवा समाजसेवी प्रियम रंजन, मल्हीपुर ग्राम के भूतपूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह, टेक्निकल डायरेक्ट प्रमोद कुमार झा, के साथ रेफरी तारकेश्वर कुमार, प्रेम, अहमद, आशुतोष राज, विकास, अंकुश कुमार, शहनवाज व रेफरी मौजूद रहे।


एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि देश में प्रसिद्ध पांच मार्शल आर्ट में शुमार ट्रेडिशनल लाठी अपना एक अलग मुकाम एवं पहचान स्थापित किए हुए हैं। इस ट्रेडिशनल लाठी खेल को प्रदेश एवं जिला के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की तैयारी है, इसे कारण हम लाठी खेलने वाले खिलाड़ियों को तैयार करने पर जोर दे रहे हैं। ट्रेडिशनल लाठी खेल में बच्चों के द्वारा एक लाठी, दो लाठी, फट्टा बाजी, लाठी युद्ध हुआ। वहीं 33 खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। चयनित खिलाड़ी राजस्थान में आगामी 14-15 मई होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

You may have missed