November 13, 2024

पटना में शिक्षक नियुक्ति की मांग पर एसटीईटी अभ्यर्थियों ने किया शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना । शिक्षक नियुक्ति की मांग पर एसटीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने रिजल्ट में धांधली का भी आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास का घेराव किया।

इस दौरान अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री से मिलना चाह रहे थे। पटना के ईको पार्क के पास भारी संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए जिससे यातायात बाधित हो गया।

इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को आगे जाने से रोका लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए इस पर पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया और लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।

एसटीईटी अभ्यर्थियों ने कहा कि जिन्हें शिक्षक के तौर पर स्कूल में होना चाहिए वे आज सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं। हम अपना अधिकार मांग रहे हैं जो मिलना चाहिए। वे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने आए हैं।

उनसे मिलकर वे अपनी बातों को रखेंगे और नियुक्ति की मांग करेंगे। बीते दिनों शिक्षा मंत्री ने खुद कहा था कि सभी की नियुक्त होगी लेकिन अब ऐसा क्यों किया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर हमलोग पटना की सड़कों पर उतरे हैं और आंदोलन कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों ने एसटीईटी रिजल्ट को बदलने की भी बात कही। उन्होंने बिहार के शिक्षा मंत्री, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष और शिक्षा विभाग के सचिव से इस्तीफे की मांग की है। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि उनकी जल्द बहाली नहीं की गई तो वे आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। उन्हें आश्वासन नहीं बल्कि नौकरी चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed