February 23, 2025

फुलवारीशरीफ में रमजान को लेकर देर रात पुलिस का फ्लैग मार्च

फुलवारीशरीफ,अजीत। पटना के संवेदनशील इलाकों में शुमार फुलवारीशरीफ इलाके में रमजान का मुबारक महीना शुरू होने पर देर रात नगर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना अध्यक्ष सफीर आलम के नेतृत्व में नगर में चुनौती कुआं नया टोला कर्बला मोड़ राष्ट्रीय गंज टमटम पड़ाव महत्वाना चौराहा गली पेठिया बाजार प्रखंड कार्यालय मोर हारून नगर खानकाह मोड़ ईसापुर गुलिस्तान मोहल्ला समेत आसपास के सभी संवेदनशील इलाकों में प्रमुख मार्ग पर रैपीड एक्शन फोर्स बीएमपी एवं स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर  शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास प्रशासन कर रही है। मालूम हो कि रमजान के मुबारक महीना शुरू होने पर आज से सभी इलाकों में तरावीह की नमाज भी शुरू हो गई है ऐसे में शहर में सौहार्द का माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन सजग और तत्पर है।

You may have missed