December 23, 2024

गोपालगंज : उत्पाद विभाग की टीम आयकर विभाग के सहायक आयुक्त को शराब की बड़ी खेप के साथ किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सरकारी गाड़ी में शराब की तस्करी कर रहे आयकर विभाग के सहायक आयुक्त को टीम ने गिरफ्तार किया है। यूपी-बिहार की सीमा पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर यह कार्रवाई हुई है। गिरफ्तार हुए आयकर विभाग के सहायक आयुक्त का नाम राजेश बताया जा रहा है। वह खुद को आयकर विभाग का सहायक आयुक्त बता रहा है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जब राजेश से पूछताछ की तो उसने दिल्ली में पोस्टिंग होने की बात कही है। उसके साथ उसका ड्राइवर भी पकड़ा गया है। दोनों दिल्ली से शराब लेकर छपरा जा रहे थे। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक कार से 8 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। सरकारी गाड़ी में यह शराब दिल्ली से छपरा ले जाया जा रहा था।

गिरफ्तार आयकर विभाग का सहायक आयुक्त राजस्थान के जयपुर का बरकत नगर का रहने वाला है। उत्पाद अधिनियम के तहत इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यूपी सीमा से सटे चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही वाहनों की जांच की जा रही। दरअसल जिस इलाके में ये कार्रवाई हुई है, उसी रास्ते शराब तस्कर बिहार में प्रवेश करने की पूरी कोशिश करते हैं क्योंकि ये इलाका यूपी से सटा हुआ है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed