भागलपुर में मकान मालिक बना दबंग, बकाया रेंट नहीं देने पर किराएदार की पीटकर हत्या

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें में मकान मालिक ने किराया नहीं देने पर किराएदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वही यह पूरा मामला सबौर थाना क्षेत्र स्थित फतेहपुर गांव स्थित कलाली मोड़ के पास की है। किराएदार ऑटो चालक था। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप मकान मालिक पर लगाया है। वही पीड़ित का कहना है कि इलाज कराने की बात कह आरोपी ने थाना जाने से रोक दिया था। आरोपी फिलहाल फरार है। मृतक की पहचान रमन पांडे के रूप में की गई। रमन अपने परिवार के साथ पिछले 15 साल से इस मकान में रहा था। रमन पांडे की पत्नी ललिता देवी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से ऑटो खराब होने पर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। चार दिन पूर्व मकान मालिक बूची यादव अपने साथियों के साथ घर पर पहुंचा और किराया मांगा। पति द्वारा कुछ दिनों की मोहलत मांगने पर बूची यादव अचानक उत्तेजित हो गया और गाली गलौज करने लगा। ललिता देवी ने बताया कि बूची यादव ने पति की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं ईंट पत्थर से भी उनके सिर पर कई वार किए। इससे उनकी हालत खराब हो गई। वही आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें भागलपुर के एक निजी क्लीनिक डॉक्टर एनके यादव के यहां भर्ती कराया गया। जहां दो दिनों तक रमन का इलाज चला। लेकिन उनकी लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टर एनके यादव ने भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

You may have missed