मसौढ़ी में खेग्रामस के बैनर तले सैकड़ों भूमिहीन गरीबों का प्रदर्शन, बुनियादी समस्याओं को लेकर निकला जुलुस
पटना। राजधानी पटना के मसौढ़ी में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वही इस दौरान खेग्रामस के बैनर तले सैकड़ों भूमिहीन गरीबों द्वारा बुनियादी समस्याओं को लेकर पूरे शहर में जुलूस निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार, मजदूरों द्वारा मसौढी अंचल कार्यालय व धनरूआ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर घंटों विरोध-प्रदर्शन किया गया। उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश के घोषणा अनुकूल सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीनों को वासगीत पर्चा देने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीब मजदूरों को उजड़ने पर रोक लगाने जैसे आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। वह्ही इस दौरान भूमि सुधार कानून बनाने, वृद्धा पेंशन 3000 प्रति मासिक करने, मनरेगा में साल में 200 दिन काम करने व 600 रूपये दैनिक मजदूरी देने, महीना में 200 यूनिट बिजली फ्री देने जैसी मांगों को लेकर सभी भूमिहीन गरीबों ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को रखा। वहीं, चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर इस दिशा में पहल नहीं करती है तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।