जहानाबाद : फुटबॉल मैच देख लौट रहे जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में मची हड़कंप
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। बता दे की घटना नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके की है। वही इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। बता दे की परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दे की जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले में एक जमीन कारोबारी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वही हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दे की श्यामनगर मोहल्ले निवासी मृतक विपिन कुमार जमीन की खरीद बिक्री का कारोबार किया करते थे।
वही वह भीटी हाई स्कूल से फुटबॉल मैच देखकर वे अपने घर श्यामनगर लौट रहे थे तभी इसी बीच घर के पास अज्ञात लोगों ने दो गोली मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। वही गोली मारने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। वही आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायल जमीन कारोबारी को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में ले गये। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। नगर थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वही इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।