December 23, 2024

सारण-वैशाली की 3543.5 एकड़ जमीन पटना जिला में शामिल, पटना DM करेंगे व्यवस्था बहाल

पटना। पटना डीएम के अधिकार क्षेत्र में सारण-वैशाली की 3543.5 एकड़ जमीन को शामिल कर लिया गया है। अब पटना जिला प्रशासन हस्तांतरित इलाकों में पुलिस-प्रशासन से जुड़ी व्यवस्था बहाल करेगा। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक जेपी सेतु, पहलेजा घाट, कंगन घाट सहित सारण जिले की 3212 और वैशाली जिले की 331.5 एकड़ जमीन पटना जिले में आ जाएगी। इन क्षेत्रों की प्रशासनिक कमान पटना के डीएम के हाथ में होगी। बता दें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से जमीन हस्तांतरण का ये प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, बिहार के दो जिलों सारण और वैशाली की कुल 3543.5 एकड़ जमीन अब पटना जिला प्रशासन के अंतर्गत आ गई है। सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के दक्षिणवर्ती क्षेत्र के दियारा व नदी क्षेत्र की भूमि पटना जिले को स्थानांतरित हो गई है। सारण जिले की कुल 3212 एकड़ जमीन पटना जिला को मिली है। जेपी सेतु, पहलेजा घाट सहित नदी के उत्तर सोनपुर की ओर स्थित टोपोलैंड जमीन भी इसमें शामिल है। सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के दक्षिणवर्ती क्षेत्र के दियारा और नदी क्षेत्र की भूमि अब पटना जिले के अधीन है। सरकार द्वारा प्रशासनिक और भोगौलिक सुविधा के मद्देनजर सारण जिले की जमीन पटना जिले को स्थानांतरित की गई है। इसी तरह से वैशाली जिले की 331.5 एकड़ जमीन पटना जिले में आ गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed