December 23, 2024

दिल्ली में लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई टली, 16 जनवरी को अब मामला सुनेगा कोर्ट

नई दिल्ली/पटना। आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर चल रहे ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में लालू, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव समेत परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं। तेज प्रताप यादव को भी कोर्ट ने समन भेजा था। अब इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अगली तारीख दे दी है। लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई के तरफ से दी गई चार्जशीट पर सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई अगली तारीख 16 जनवरी को की जाएगी। जबकि ईडी मामले में कोर्ट 17 जनवरी को सुनवाई करेगा। इसके अलावा सीबीआई ने इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की अपील की थी। लेकिन फ़िलहाल इसकी मंजूरी नहीं दी गई है। इसी वजह से कोर्ट में आज मामले की सुनवाई टली। ज़मीन के बदले नौकरी का मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरियां देने के बदले लोगों से ज़मीन अपने परिवार के नाम करवाई थी। इस साल जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय ने भी इस मामले में लालू यादव और तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी। 20 जनवरी को दिल्ली और पटना के म्क् अधिकारियों ने लालू और तेजस्वी से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की। 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी 10-11 घंटे पूछताछ हुई थी। इधर, सीबीआई इस मामले में 30 सरकारी कर्मचारियों पर भी मुकदमा चलाने की तैयारी में है। उन्हें इसके लिए अनुमति भी मिल गई है। एक और सरकारी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति का इंतज़ार है। 26 नवंबर को सीबीआई ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट को यह जानकारी दी थी। इस मामले में लालू यादव के परिवार के कई सदस्य फंसे हैं। राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव भी आरोपी हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed