February 6, 2025

कटिहार में जमीनी विवाद को लेकर कई राउंड फायरिंग : दो गैंगों के बीच हिंसक झड़प, 5 की मौत की खबर

कटिहार। बिहार के कटिहार जिलें के दियारा इलाके में गैंगवार में 5 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। वही इस मामले को लेकर कटिहार SP ने एक आदमी को गोली लगने की पुष्टि की है। वही यह पूरी घटना सेमापुर थाना क्षेत्र के मोहना चांदपुर बांध के निकट कटैया बहियार की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उच्च विद्यालय जोतरामपुर की जमीन को लेकर 2 पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था। आज इसी को लेकर 2 पक्षों में सैकड़ों राउंड गोलियां चली है। वही इस घटना में कटिहार SP ने एक व्यक्ति की गोली लगने की पुष्टि की है। वही उन्होंने 3 थाना की पुलिस को दियारा के उस इलाके में मौजूद रहकर हालात पर नजर रखने को कहा है। वहीं 5 लोगों की मौत के सवाल पर SP जितेंद्र कुमार ने कहा कि आगे जानकारी आने के बाद अपडेट दिया जाएगा।

You may have missed