राजद सुप्रीमो लालू यादव की दो बेटियों के बाद अब दामाद को भी टिकट..इस सीट से लड़ेंगे चुनाव..
पटना/लखनऊ।लोकसभा के चुनाव में सिर्फ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दो बेटियां मीसा भारती तथा रोहिणी आचार्य ही चुनाव नहीं लड़ रही है।बल्कि उनके दामाद भी चुनावी दंगल में उतर चुके हैं।लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने कन्नौज से लालू के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश ने कन्नौज से अपने परिवार के सदस्य और लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है, जबकि बलिया से सनातन पांडेय को मैदान में उतारा है. कन्नौज सीट को लेकर बहुत दिनों से समाजवादी पार्टी में असमंजस की स्थिति थी और कहा जा रहा था कि खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अब क्लीयर हो गया है कि अखिलेश फिलहाल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने अपने भतीजे को अपनी पुरानी सीट से मैदान में उतार दिया है. तेज प्रताप यादव के पिता रणवीर सिंह यादव, अखिलेश यादव के चचेरे भाई थे. उनका 36 वर्ष की उम्र में ही निधन हो गया था. वो राजनीति में सक्रिय थे और ब्लॉक प्रमुख भी रहे. उसके बाद उनकी पत्नी मृदुला यादव भी सैफई की ब्लॉक प्रमुख रहीं. तेज प्रताप की पत्नी राजलक्ष्मी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं.तेज प्रताप यादव का मुकाबला कन्नौज में बीजेपी के प्रत्याशी और वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक से होगा. इससे पहले जब कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश खुद इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे तो सुब्रत पाठक ने भी कहा था कि सुना है कि खुद बाहुबली आ रहे हैं. हालांकि अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है.