गृहमंत्री पर लालू का हमला, राजद सुप्रीमो बोले- पीओके में हमले करा रहे शाह, बिहार में एक सीट जीतने नही देंगे
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बिहार में सभी 40 सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि भाजपा को एक भी सीट जीतने नहीं देंगे। सभी सीट वो हार जाएंगे। वहीं लोकसभा में नेहरू पर दिए बयान पर भी लालू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह को कुछ मालूम है। कुछ जानकारी नहीं है। अभी वहां की जो स्थिति है उसके लिए अमित शाह जिम्मेदार हैं। वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस की बैठक पर लालू यादव ने कहा कि सब तय हो गया है। 17-18 दिसंबर को इसकी बैठक होगी इसमें सभी जाएंगे। 2024 चुनाव की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरी तैयारी है। संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन (6 दिसंबर) को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) बिल पास हो गए। सदन में चर्चा के दौरान अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरू को कोट किया। गृह मंत्री ने कहा- ‘नेहरू ने शेख अब्दुल्ला को लिखा था कि कश्मीर मुद्दा यूएन ले जाना गलती थी। शाह के बयान पर कांग्रेस समेत विपक्ष ने हंगामा किया। शाह ने कहा कि मैंने वही बात कही, जो खुद नेहरू ने अब्दुल्ला से कही थी। शाह ने ये भी कहा कि कश्मीर में सेना जीत रही थी, तभी सीजफायर कर दिया गया। नेहरू की गलती से पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर बन गया। देश की जमीन का जाना नेहरू का ब्लंडर था। शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि एलओसी पर जो भी हो रहा है, उसके लिए अमित शाह जिम्मेदार है।