November 22, 2024

पीएम के बिहार दौरे से पहले लालू का हमला, कहा- मोदी मुद्दों की बात नहीं करते, केवल हिंदू मुस्लिम करना उनका काम

पटना। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है तो पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर भी आ रहे हैं। पीएम के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम पर निशाना साधा है। लालू ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पांचवें चरण तक देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की ???? बातें साफ-साफ समझ चुकी है सच क्या सच का बाप भी आ जाए तो मोदी जी से सच नहीं उगलवा सकता है। वहीं लालू ने लिखा है कि जनता से झूठ बोलने में मोदी जी को परम आनंद की अनुभूति होती है। जनता के मुद्दों पर बात करने से मोदी जी का कलेजा काँप जाता है।देश को गुमराह करने तथा समाज में अफवाह, नफरत एवं भ्रम फैलाने में मोदी जी को मजा आता है। देश को महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की अग्नि में झोंकने से मोदी जी को प्रसन्नता मिलती है। पीएम मोदी के बिहार दौरा या फिर वोटिंग, उससे पहले लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सोशम मीडिया के जरिए पीएम को निशाना बनाते आ रहे हैं। इस बार भी पांचवें चरण की वोटिंग और पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले लालू प्रसाद ने पीएम पर निशाना साधा है। लालू प्रसाद यादव या फिर तेजस्वी यादव के वार पर पलटवार से पीएम मोदी भी नहीं चूकते हैं। अपनी चुनावी सभाओं के दौरान पीएम लालू प्रसाद एंड फैमिली को खास निशाने पर रखते हैं। आज पीएम फिर बिहार आ रहे हैं, देखना है कि वो अपनी चुनावी सभाओं में लालू प्रसाद के वार पर किस तरह पलटवार करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। बीते 12 मई को पटना में रोड शो में शामिल होने के बाद यहां रात्रि विश्राम करने वाले पीएम 20 मई को फिर पटना में रुकेंगे। मंगलवार को वे बिहार के दो लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 25 मई को भी प्रधानमंत्री बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरे में वे सातवें चरण के चुनाव क्षेत्रों पाटलिपुत्रा, काराकाट और बक्सर में जनसभा करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed