अभी बिहार नही आयेगें राजद सुप्रीमों लालू यादव, एम्स से नही हुए डिस्चार्ज, जानिए पूरा मामला
पटना। चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिल गई है। झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा जमानत दिए जाने के बाद लालू यादव जल्द पटना आ सकते हैं। बेल बॉन्ड भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लालू यादव को न्यायिक हिरासत से छूट मिल गई है। वही ऐसी अटकलें है कि लालू यादव आज दिल्ली से पटना आ सकते हैं। लेकिन जानकारी के अनुसार लालू यादव आज पटना नहीं आ रहे हैं। फ़िलहाल लालू यादव दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें एम्स से अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है। बताया जा रहा हैं की लालू यादव की सेहत अभी उतनी अच्छी नहीं है कि वह पटना आ सके। फ़िलहाल एम्स से अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है। हाल ही में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी तबीयत अभी ज्यादा ठीक नहीं है। हमलोगों की चिंता लालू यादव जी के स्वास्थ्य को लेकर ही है।
डिस्चार्ज होने पर बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर रहेगें लालू, बेटे तेजप्रताप को पिता का इंतज़ार
बताया जा रहा है कि एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद लालू यादव अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा की सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर जाएंगे। यहां वो कुछ दिन रहने के बाद ही पटना आएंगे। हालांकि लालू यादव पटना कब आएंगे, इसके बारे में अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है। आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता लालू यादव के आने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड वाले आवास में ही शिफ्ट हो गए हैं। अभी वह अपनी मां के पास ही रह रहे हैं। उनके बड़े भाई तेजस्वी यादव भी यहीं राबड़ी आवास में रहते हैं। बीते दिनों आरजेडी के यूथ विंग के नेता रामराज ने तेजप्रताप यादव पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा। ऐसे में तेजप्रताप यादव पिता लालू यादव के जेल से छूटकर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।