रूटीन चेकअप के लिए एम्स पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव

file photo

पटना । दिल्ली में अपनी बेटी डॉ. मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बुधवार को स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे। वे रूटीन चेकअप के लिए गए थे, उसके बाद डाक्टरों से सलाह लेकर वे बेटी के आवास पर लौट गए।

बता दें लालू प्रसाद का किडनी समेत अन्य बीमारियों का इलाज दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। उन्होंने पिछले दिनों बताया था कि उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है।

कोरोना से वे पटना नहीं आ सके हैं। कार्यकतार्ओं से उन्होंने कहा था कि वे जल्द स्वस्थ हो पटना आएंगे। दिल्ली में राजद सुप्रीमो के साथ ही उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी हैं।

You may have missed