राजद के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन वीसी से जुड़े लालू यादव, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स, कहा- जल्द आएंगे बिहार

file photo

पटना । राष्ट्रीय जनता दल ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर राजद नेताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बुधवार को राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली से कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। इस दौरान लालू यादव ने यह घोषण की कि वो जल्द दिल्ली से बिहार आएंगे और हर जिले का दौरा करेंगे।

राजद सुप्रीमो ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ भी की। राजद के प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन लालू यादव ने राजद कार्यकर्ताओं व नेताओं को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि पूरी तरह स्वस्थ्य होकर मैं जल्द बिहार आऊंगा। बिहार आने के बाद मैं हर जिले का दौरा करुंगा और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिलूंगा।

लालू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है। वोट हमारा कम नहीं होता है। जो हार जाता है वो पार्टी छोड़ देता है, जिसे टिकट नहीं मिलती वो अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार को हराने में जुट जाता है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

इस तरह की बातों पर उन्होंने घोर आपत्ति जताई। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की सराहना की और कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। लालू यादव ने इस दौरान अपने छोटे बेटे व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव को लेकर भी बड़ी बात कही।

उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व को बिहार की जनता ने स्वीकारा है। दूसरे दलों के नेता भी कहते हैं कि तेजस्वी काफी अच्छा कर रहे हैं। बिहार का भविष्य युवा हाथों में होना चाहिए।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी नेताओं और कार्यकतार्ओं से कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने घर पर राजद का झंडा लगाए। यही हमारी पहचान है।

You may have missed