राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर सादे तरीके से मनाया जन्मदिन
पटना । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 74 वां जन्मदिन गुरुवार की रात दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर मनाया। लालू ने केक काटा। इस दौरान लालू यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी थीं। परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर साधारण तरीके से लालू यादव का जन्मदिन मनाया। फोटो में लालू यादव का परिवार इस मौके पर बहुत खुश नजर आया।
बाद में जन्मदिन की कुछ फोटो शेयर करते हुए बेटी मीसा भारती ने एक ट्वीट के जरिए भी पिता को 74 वें जन्मदिन की बधाई दी। मीसा ने अपने भावुक संदेश में लिखा- ‘पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं वहीं जहां है! अपनी पोस्ट में मीसा जो तस्वीरें साझा कीं उनमें से एक में वह अपने पिता लालू यादव को केक खिलाती नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में राबड़ी देवी लालू यादव को केक खिलाती दिख रही हैं।
मीसा के अलावा लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी यादव ने भी एक ट्वीट के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी। राजलक्ष्मी ने लिखा, ‘पापा आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। हम आपको प्यार करते हैं। आप उन लाखों लोगों की उम्मीद हो जिनका दशकों तक शोषण किया गया। आप उनकी आवाज रहे हैं। आप समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने और सामाजिक न्याय प्रदान करने वाले योद्धा हैं।’