शरद यादव से मुलाकात करने पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव, चल रहा बातचीत का दौर
पटना । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में जैसे-जैसे सुधार हो रहा वैसे-वैसे वो अपनी राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ाते जा रहे हैं। सोमवार को लालू यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी, इस दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। वहीं मंगलवार को लालू यादव शरद यादव से मुलाकात करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे हैं।
सात तुगलक रोड स्थित शरद यादव के आवास पर दोनों नेताओं की बातचीत चल रही है। लालू के साथ राजद नेता प्रेमचंद गुप्ता व उनकी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। इस लोकसभा चुनाव में लालू यादव ने पार्टी के सिंबल पर शरद को मधेपुरा से प्रत्याशी खड़ा किया था। चुनाव के ठीक पहले लालू जब रिम्स में भर्ती थे, तब भी उनसे मिलने गए थे।
दोनों नेताओं के बीच सालों बाद मिलना-जुलना हो रहा है। शरद यादव ने जदयू से अलग होने के बाद अपनी पार्टी बनाई थी। इस पार्टी का विलय लालू की राष्ट्रीय जनता दल में होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद विलय का मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
शरद यादव की तबीयत भी पिछले दिनों खराब रही। उस वक्त नीतीश कुमार भी उनके संपर्क में थे। अब ऐसे में लालू यादव से आज उनकी मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है.