राजद सुप्रीमो लालू यादव की सेहत में हो रहा सुधार, राजद के दो विधायक ने की मुलाकात, जदयू ने कसा तंज, ये कहा
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव अब सक्रिय हो गए हैं। पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब थी, लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार हुआ है। एक ओर जहां वह सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। वहीं, दूसरी ओर उन्होंने अपने विधायकों से भी मिलना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को वे गायघाट के विधायक निरंजन राय व कांटी के विधायक मो. इसराइल मंसूरी से दिल्ली में मिले। हालांकि, दोनों विधायकों ने इसे उनकी तबीयत को लेकर शिष्टाचार मुलाकात बताया। लेकिन राजनीतिक गलियारे में इसकी चर्चा है। इधर, जदयू ने विधायकों से बैठक पर तंज कसते हुए कहा- कोरोना काल में बिना मास्क के मिलना कोरोना प्रोटोकॉल के खिलाफ है।
इन दोनों विधायकों की मुलाकात से पता चलता है कि अब लालू यादव की सेहत ठीक हो गई है और वह एक्टिव हो रहे हैं। लालू यादव ने राजद के दोनों विधायकों के साथ अपनी फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी थी। दोनों विधायक राबड़ी देवी के साथ भी नजर आए। राबड़ी देवी दिल्ली में उस समय से हैं, जब से लालू यादव रांची से दिल्ली एम्स शिफ्ट हुए थे।
राजद के दोनों विधायकों ने मुलाकात में क्या बात हुई, यह तो नहीं बताया। बस इतना बताया कि उन्होंने सिर्फ उनकी तबीयत के बारे में बात की और वे पहले से बेहतर हैं। लेकिन, जब बिहार के विधायक अपने सुप्रीमो से मिलेंगे तो सिर्फ हालचाल हो, यह तो हो नहीं सकता है।
लालू यादव की इस बैठक पर जदयू प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार कहते हैं कि लालू यादव की तस्वीर में सेहत ठीक नहीं लग रही है। जो उनकी राजनीतिक और आर्थिक विरासत संभाल रहे हैं, उनको उनकी सेहत को भी देखना चाहिए। बिल्कुल पास-पास होकर फोटो खिंचवाना कोरोना प्रोटोकॉल के खिलाफ है। लालू यादव पर हमला करते हुए नीरज कुमार कहते हैं कि अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने में लालू यादव का सांस फूलने लगता है, लेकिन ट्वीट करने में नहीं। लालू यादव और उनका परिवार पता नहीं किस तरह की राजनीति करता है।