December 16, 2024

30 अप्रैल को जेल से बहार आयेगें लालू, राजद में सियासी घमासान के बीच स्वागत की खास तैयारी

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद गुरुवार को जेल से बाहर आ सकते हैं। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद को रिहा करने का आदेश मंगलवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। बुधवार को जमानत से संबंधित आदेश की कॉपी निचली अदालत को भेज दिया जाएगा। ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि गुरुवार को लालू यादव जेल से बाहर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि जेल से रिहा होने के बाद लालू प्रसाद पटना आयेंगे। 30 तारीख को पार्टी की बैठक में उनके शामिल होने की बात कही जा रही है। लालू यादव के वकील देवर्षि मंडल के मुताबिक उन्हें पांचों मामलों में जमानत मिल गयी है। निचली अदालत में आदेश की कॉपी पहुंचने के बाद 1-1 लाख रुपये के दो बांड भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद उइक कोर्ट उन्हें रिहा करने का आदेश जारी कर देगी। बता दे की झारखंड हाइकोर्ट ने बीते 22 अप्रैल को लालू यादव को जमानत दे दी थी।

तेजप्रताप को पिता लालू का बेसब्री से इंतजार

इधर, तेज प्रताप यादव पिता लालू प्रसाद यादव के जेल से छूटकर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तेजप्रताप ने घोषणा की है कि लालू के बिहार पहुंचते ही वे अपना इस्तीफा उन्हें सौंप देंगे। इस बीच, तेजप्रताप यादव अपना स्टैंड रोड आवास छोड़कर मंगलवार को 10 सर्कुलर राबड़ी आवास पहुंच गये और मां राबड़ी देवी के आवास में रहना शुरू कर दिया है। तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की है। बताया जाता है कि कई मुद्दों पर तेजप्रताप ने अपनी मां और तेजस्वी से बात की हैं। वही बिहार में लालू यादव के स्वागत की जबरदस्त तैयारी चल रही है। लालू यादव की जमानत और बिहार पहुंचने की खबर से राजद कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। लालू के पहुंचने से पहले ही बिहार की राजनीति गरमा गयी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed