जदयू का राजद पर हमला, नीरज बोले- लालू को खुद उनके पुत्र ने हाईजैक किया, अब उनको मुस्कुराने भी नहीं देते
पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। तेजस्वी ने झारखंड के चतरा में कहा है कि बीजेपी ने उनके चाचा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है। तेजस्वी के इस बयान पर अब जेडीयू ने पलटवार किया है। गुरुवार को जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव को किसने हाईजैक किया है? टिकट वितरण में कहा हैं लालू। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने हमला बोलते हुए कहा शिबू सोरेन को किसने हाईजैक कर लिया? मुलायम सिंह यादव को किसने हाईजैक किया था? परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोगों का यही हश्र होता है। आज लालू जी को मुस्कुराने लायक भी उनके बेटे ने नहीं छोड़ा है। वही जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कोई नए लीडर नहीं हैं। नीतीश कुमार का सियासी सफर 45 साल का है। नीतीश कुमार ने कभी सिद्धांतों और उसूलों से समझौता नहीं किया। खालिद अनवर ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेताओं को भी उन्होंने (सीएम नीतीश कुमार) गिरफ्तार कराया और आरजेडी के बड़े नेताओं को भी गिरफ्तार कराया है। नीतीश कुमार पर हाईजैक का आरोप लगाकर तेजस्वी यादव यह बता रहे हैं कि वह सत्ता में आने के लिए व्याकुल हो गए हैं। तेजस्वी यादव समझ रहे हैं कि जब तक नीतीश कुमार हैं बिहार के 13 करोड़ बिहारी नीतीश कुमार से प्रेम को कम नहीं कर सकते। तेजस्वी यादव को सत्ता नहीं मिल सकती। झारखंड में विधानसभा का चुनाव है और तेजस्वी यादव बीते बुधवार को चतरा पहुंचे थे। यहां पार्टी (आरजेडी) की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के पक्ष में आयोजित विशाल नामांकन सभा को उन्होंने संबोधित किया।