February 23, 2025

रांची में और नासाज हुई लालू की तबियत, बेटे तेजप्रताप से आज होनी है मुलाकात

अमृतसरः तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक की खबरों से लालू दुखी हैं, नाराज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स कें हवाले से यह खबर भी सामने आ रही है कि रांची में उनकी तबियत और बिगड़ गयी है। हांलाकि आज बेटे तेजप्रताप यादव से उनकी मुलाकात होनी है।तेजप्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे दी है. उनके इस फैसले से लालू को बड़ा सदमा लगा है. रांची की अस्पताल में भर्ती लालू की तबीयत और अधिक बिगड़ने की खबर है.पारिवारिक सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप के इस फैसले से पूरा यादव परिवार सकते में है. तेज और ऐश्वर्या की शादी छह महीने पहले ही हुई थी. इस शादी में शरीक होने के लिए लालू जेल से छुट्टी लेकर पटना पहुंचे थे. तलाक की अर्जी लगाने के तुरंत बाद तेजप्रताप अपने पिता से मिलने रांची रवाना हो गए थे लेकिन परिवार के समझाने के बाद वह गया में रुक गए थे.

You may have missed