December 22, 2024

पत्नी राबड़ी के साथ हरिहरनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे लालू, राजनीति में आने से पहले बेटी रोहिणी को दिलाया आशीर्वाद

  • 2 अप्रैल से रोहिणी करेगी चुनावी अभियान की शुरुआत, सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी से होगा मुकाबला

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार संग अचानक हरिहरनाथ मंदिर पहुंच गए। लालू अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के साथ मंदिर गए। यहां पर बाबा हरिहरनाथ की पूजा-अर्चना की। चुनाव रण में उतरने से पहले लालू परिवार ने बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लिया। इस बार लालू प्रसाद अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को भी चुनावी रण में उतार रहे हैं। बिहार के सारण जिले में बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य टक्कर देगी। पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी उनके साथ थीं। दोनों बेटियों के साथ लालू और राबड़ी ने रुद्राभिषेक भी किया। इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि हमलोग हमेशा बाबा हरिहर नाथ से आशीर्वाद लेने के लिए यहां आते रहते हैं। लालू की लाडली रोहिणी आचार्य अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले विश्वप्रसिद्ध सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची। सारण लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर चुनाव अभियान की शुरुआत की। लालू और रोहिणी के आने से पहले मंदिर के बाहर और अंदर नेताओ के साथ साथ समर्थकों को जनसैलाब देखने को मिला। जहां लोगो ने लालू यादव और रोहिणी आचार्य के लिए जमकर नारेबाजी की। वहीं मंदिर के अंदर पूरे विधि विधान से लालू फैमिली ने पूजा अर्चना की। रोहिणी आचार्य 2 अप्रैल से सारण में चुनावी अभियान शुरू करेंगी। इस दौरान वह डोर टू डोर कैंपेन, रोड शो और रैलियां करेंगी। वहीं इससे पहले रोहिणी आचार्य आज अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-पाठ कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इससे पहले पटना से निकलने के बाद जैसे ही रोहिणी का काफिला सारण जिले में प्रवेश किया, वैसे ही जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया। बाबा हरिहरनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। आधे दर्जन से ज्यादा आचार्यों ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का संयुक्त रूप से रुद्राभिषेक करवाया। रोहिणी इस बार सारण से आरजेडी की कैंडिडेट होंगी, उनका सामना बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी से होगा। बिहार की सारण सीट होई प्रोफाइल सीटों में से एक है। यहां से इस बार फिर से बीजेपी ने राजीव प्रताप रूडी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी की तरफ से लालू की बेटी पहली बार चुनावी मैदान में है। ऐसे में सारण का संग्राम दिलचस्प होने वाला है। बता दें कि सारण सीट से लालू यादव चार बार सांसद रहे हैं। लालू ने 1977, 1989, 2004 और 2009 में चुनाव जीता। साल 2014 में इस सीट से राबड़ी देवी मैदान में थी, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने करीब 41 हजार वोटों से शिकस्त दी। 2019 में लालू ने अपने समधी चंद्रिका राय को टिकट दिया, लेकिन एक बार फिर रूडी ने आरजेडी उम्मीदवार को मात दी। सारण लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। इस सीट पर जातीय समीकरण की बात करें तो यहां माय समीकरण में यादव- 25 फीसदी, मुस्लिम 13 फीसदी हैं। यहां राजपत 23 फीसदी, वैश्य की संख्या 20 फीसदी, जबकि दलित की संख्या 12 फीसदी हैं। राजनीतिक जानकार की मानें तो यहां यादव और राजपूत पर सभी दलों की नजर होती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed