राजद सुप्रीमो लालू ने किया सामाजिक न्याय,अब तेजस्वी लडेंगे आर्थिक न्याय की जंग,पिता के जन्मदिन पर किया ट्वीट
पटना/रांची।(बन बिहारी)रांची के रिम्स में बतौर कैद इलाजरत राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है।राजद आज के दिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रही है।पार्टी के तरफ से बड़े पैमाने पर 73000 से अधिक लोगों को भोजन कराने का तैयारी है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने पिता से मिलने के लिए रांची पहुंचे हुए हैं।रांची में उन्होंने आज जन्मदिन के उपलक्ष्य पर अपने पिता से मुलाकात भी की।राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को राजद के द्वारा गरीबों को समर्पित बताया जा रहा है।आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि आज जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उन्हें उनके पिता की बातें बार-बार स्मरित हो रही है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है की उनके पिता लालू प्रसाद यादव के कथन अनुसार “संघर्ष लंबा होगा, परीक्षा कड़ी होगी तुम घबराना मत, हमें बिहार के विकास और गरीबों की खुशियों के लिए लड़ना-मरना है। सामाजिक न्याय हमने किया अब तुम आर्थिक न्याय करना। हमारी खुशियों का त्याग भी हो तो फिक्र नहीं करना” नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस ट्वीट से स्पष्ट होता है कि राजद अपने पुराने स्टैंड को एक हद तक बदलने में लगा हुआ है।हमेशा अगडा- पिछड़ा की बात करने वाली राजद अब अमीर-गरीब के स्टैंड पर आगे बढ़ने की तैयारी में है।तेजस्वी के ट्वीट से यह स्पष्ट है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी समझ गए हैं कि आप सामाजिक न्याय के जगह आर्थिक न्याय का दौर आ रहा है।इसलिए उन्होंने अपने पुत्र से कहा कि सामाजिक न्याय मैंने कर लिया,अब तुम आर्थिक न्याय करना।