लालू ने कहा,’ये जो बिहार पर भार है,नीतीशे कुमार है’ ट्वीट कर लगाएं कई आरोप
पटना।आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रांची रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ट्विटर के माध्यम से नीतीश सरकार पर हमलावर रहे हैं।आज फिर राजद अध्यक्ष ने अपने ट्वीट के माध्यम से जदयू तथा नीतीश कुमार पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है।आज ट्वीट करते हुए राजद सुप्रीमो ने लिखा है की ‘ये बात तो पक्की है,यह जो बिहार पर भार है,नीतीशे कुमार है’। राजद सुप्रीमो ने ट्विटर के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार को बिहार पर भार बताया है।अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बैनर शेयर करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के 15 वर्षों के सत्ता में पुल बांध लगातार टूटते रहते हैं।घोटाले लगातार होते रहते हैं।राजद अध्यक्ष ने अपने ट्विटर पर कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।बिहार के राजनीतिक गलियारों में आज लालू प्रसाद के ट्वीट को लेकर जमकर राजनीतिक चर्चेबाजी का दौर आरंभ हो गया है।निश्चित है कि राजद अध्यक्ष के ट्वीट का जल्द ही जदयू के द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा।मगर राजद अध्यक्ष के इस ट्वीट ने विपक्ष को एक बढ़िया नारा प्रदान किया है।समझा जाता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इससे राजनीतिक नारा बनाकर विपक्ष इस्तेमाल में लाएगी।