बीजेपी का तेजस्वी पर हमला, अजय आलोक बोले- 11 मार्च को लालू परिवार का पहला टिकट कटेगा, सब जेल जाएंगे

पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को लेकर कई तीखी टिप्पणियां की हैं और दावा किया है कि 11 मार्च को लालू परिवार का पहला टिकट कटेगा और इसके बाद पूरा परिवार जेल जाएगा।
लालू परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अजय आलोक ने बिहार के विपक्षी दल राजद और उसके नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की राजनीति का दुर्भाग्य है कि यहां ऐसा नेता प्रतिपक्ष है जिसका “ऊपर का माला खाली है”। उन्होंने तेजस्वी यादव की बौद्धिक क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह परिवार जनता के पैसे से खुद को अमीर बनाने में लगा हुआ है और जल्द ही इसका पूरा खुलासा हो जाएगा। बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि 11 मार्च को लालू परिवार का पहला टिकट कटेगा, जिसका मतलब यह है कि कानूनी कार्यवाही के तहत परिवार के सदस्यों को जेल जाना पड़ेगा। उनका कहना है कि जब ये जेल जाएंगे, तब जनता के सामने यह स्पष्ट हो जाएगा कि उन्होंने किस तरह से अवैध तरीकों से संपत्ति अर्जित की है।
कुंभ को लेकर बयान और सेक्युलर नेताओं पर तंज
अजय आलोक ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठ फैलाने में माहिर हैं। उन्होंने कुंभ मेले से जुड़ी अफवाहों का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां यह झूठ फैला रही हैं कि कुंभ में कई लोगों की मौत हुई और उनके शव लखनऊ भेज दिए गए। उन्होंने कहा कि पांच हजार कैमरों की निगरानी में करोड़ों लोगों ने कुंभ में डुबकी लगाई थी, फिर भी झूठ फैलाया जा रहा है ताकि समाज में भ्रम उत्पन्न किया जा सके। इसके अलावा, अजय आलोक ने सेक्युलर नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो कुंभ स्नान के समय नजर नहीं आते, लेकिन रमजान के पवित्र महीने में इफ्तार पार्टी में जरूर दिखाई देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन लोगों के खिलाफ है जो खुद को सेक्युलर बताते हैं लेकिन समाज में भ्रम और विभाजन की राजनीति करते हैं।
राहुल गांधी और बिहार के विपक्षी नेताओं पर टिप्पणी
अजय आलोक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए उन्हें और बिहार के विपक्षी नेताओं को “चोर-चोर मौसेरे भाई” करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सभी नेता सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए जनता को गुमराह करने का काम करते हैं और विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं है। इसके साथ ही, उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि उन्हें सामान्य ज्ञान भी नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “लिख लोढ़ा पढ़ पत्थर” की तरह उनका प्रशासनिक ज्ञान भी सीमित है। आलोक ने सवाल किया कि आखिर राबड़ी देवी किस तरह से बिहार जैसे राज्य का शासन चला रही थीं। अजय आलोक के इन बयानों के बाद बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है। लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को लेकर बीजेपी ने जिस तरह से हमला बोला है, उससे यह साफ हो गया है कि आगामी चुनावों में यह मुद्दा प्रमुख रहेगा। वहीं, विपक्षी दलों की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया आना तय है। अब देखना यह होगा कि राजद और कांग्रेस इस पर क्या जवाब देते हैं और बिहार की राजनीति में यह बयानबाजी किस दिशा में जाती है।

You may have missed